अरविंद केजरीवाल ने आज घर घर रासन व्यवस्था पर प्रेस कांफ्रेंस

नई दिल्ली : दिल्ली में घर घर रासन पहुचाने की योजना शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने इस योजना को नामंजूर कर दिया था इसलिए दिल्ली सीएम ने आज रासन घर घर में पहुचने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस की ओर कहा हम केंद्र सरकार से एक बार नही पांच बार अप्रूवल ले लिये थे।  केंद्र सरकार के सारे ओवजेक्शन भी खत्म किये हमने इस स्कीम से नाम भी हटा दिया ( मुख्यमंत्री घर घर रासन योजना) इसके बाद भी केंद्र सरकार ने अप्रूवल नही दिया ।

सीएम ने कहा  रासन माफिया के हाथ बहुत दूर तक है जो महंगाई बढ़ने का बड़ा कारण है। अगर घर घर रासन व्यवस्था लागू हो जाता है तो ये माफिया भी खत्म हो जायेगा । देश की जनता रासन माफियाओं से शिकार होती जा रही है क्योंकि ये माफिया बहुत ताकतवर है।

उन्होंने कहा हम केंद्र सरकार से कोई विवाद नही चाहते लेकिन हमने बहुत बार अप्रूवल लिया । लोग कहे रहे हैं अगर पिज्जा, बर्गर, की होम डिलीवरी हो सकती है तो रासन की क्यों नही ? आप ये योजना क्यों लागू नही होने दे रहे बल्कि इस्को सारे देश में लागू कर देना चाहिए क्योंकि रासन की दुकान कोरोना फैलाने में एक सुपर स्प्रेडर है।

ज्योति अग्रवाल

You may have missed