समाजसेवी अविनाश खेमका की अमूल्य जीवन फांउडेशन की तरफ से रोज 4 हजार फूड पैकेट वितरण

कटक, कोरोना काल में लगभग सभी लोग कमोबेश बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.ऐसे में गरीबी, बेरोजगारी बढी है ,असहाय लोग ज्यादा असहाय हुए हैं.
ऐसे में इस दर्दनाक कोरोना काल में सहायता का हाथ बढाया है समाजसेवी अविनाश खेमका की अमूल्य जीवन फांउडेशन ने कमजोर लोगों की सहायतार्थ.
पिछली 5 मई से जब से कटक में लोकडाउन, शटडाउन आरंभ हुआ है ,तब से अमूल्य जीवन फांउडेशन ने कटक स्थित बडी मेडिकल तथा आचार्य हरिहर कैंसर अस्पताल में भर्ती रोगियों के लिए, उनके एटेनडेंट के लिए 4000 तैयार भोजन की पैकेट रोज भेजी जाती है.
ये 4000 फूड पैकेट में शामिल है सुबह का जलपान, दोपहर का भोजन एवं रात्रि भोजन. असहाय, दूरदराज से आये गरीब, लाचार रोगियों की सेवा के लिए तैयार, ताजा भोजन हररोज देना पिछली 5 मई से ,वाकई बहुत बडा नेकी का कार्य है.
आज सुबह भी सैंकड़ों लोगों को समाजसेवी अविनाश खेमका के नेतृत्व में चूडा पोहा, घुघुनी मंगलाबाग में दोनों अस्पतालों के पास जरूरत मंदों में बाँटा गया.
इसके अलावा अमूल्य जीवन फांउडेशन ने जरूरत मंद सभी लोगों के लिए उनके घर पर तैयार, शुद्ध भोजन पहुंचाने की भी ब्यवस्था कर रखी है,केवल एक फोन इसके लिए फांउडेशन को करना प्रयाप्त है ः
आज के कोरोना काल दौर में रोज हजारों भूखे लोगों को ताजा, शुद्ध ,तैयार भोजन मुहैया कराना ,तारीफे काबिल है,जितनी भी प्रशंसा की जाये ,वह कम है.
You must be logged in to post a comment.