नाइजेरिया से ट्विटर विदा, भारतीय कंपनी ‘कू’ का प्रवेश

नयीदिल्ली, ट्विटर ने बारंबार गुस्ताखी की ,गुस्ताखी सुधार हुक्म भी नहीं मानी ,हुक्मरानों के हुक्म से नाइजीरिया से अपनी गठरी समेट ट्विटर अपना मुँह काला की और वहाँ से रुखसत हुई.
ऐसे में भारतीय देशी कंपनी ‘कू’ को मौका मिला वहाँ प्रवेश करने के लिए तथा पांव जमाने के लिए.
अब नाइजीरिया में भारतीय स्वदेशी कंपनी @kooindia उपलब्ध होगी ,वहाँ के आम ,खास और खासमखास लोगों के लिए.
इसको वहाँ की स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध कराने के लिये ‘कू’ प्रयासरत है,बहुत जल्द सफलता मिलने की संभावना है.
वंदेमातरम