ओडिशा मौसम समाचार : आज कटक समेत कई जिलों में होसकती है गर्जन साथ बरसात

भुवनेश्वर, आज कटक,ढेंकानाल, अंगुल,गजपति, गंजाम, मालकानगिरी, बालेश्वर, नयागढ़, कालाहांडी, कंधमाल, बलांगीर, नवरंगपुर, सोनपुर, बौध,नुआपाड़ा ,कोरापुट ,केंओझर आदि जिलों में गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना है.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
37•6 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 38•2 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 39•4 डिग्री.