भद्रक में तत्काल सेवा के लिए निकला ‘राजस्व रथ’

भद्रक, पिछले 16 महीने से हमारे देश में,राज्य में चलरही है,कोरोना महामारी यानि कोरोना काल.इस कोरोना काल में करीब करीब सारी जनता त्रस्त है,हैरान, परेशान है.
आमलोगों की ,जनता जनार्दन की
ग्रामीण स्तर पर सारी छोटी बडी समस्याओं के समाधान हेतु ओडिशा सरकार इस कोरोना काल में एक नायाब तरीका ढूँढ़ निकाली है,जिसका नाम है ‘राजस्व रथ’
यह राजस्व रथ ओडिशा के अनेक अनेक गांवों में घूम रहा है.इस राजस्व रथ के पीछे ओडिशा सरकार की मंशा साफ है कि आमलोगों को कोरोना काल में
कोई तकलीफ नहो,इसलिए सरकारी जरुरी सेवा उनके दरवाजे पर आकर पहुंचा दी जाती है.
जरुरी सरकारी सेवाओं में है आमलोगों का जमीन का पटा निकलवाना,खजाना जमा करवाना,दाखिल खारिज करना, इनकम सार्टिफिकेट देना और गांव ,देहात में छोटेमोटे जो भी सरकारी जरुरी काम है ,उन सबको हाथोंहाथ यानि तत्काल प्रभाव से समाधान कर उनके हाथों में सरकारी कागजात पकडाना.
उल्लेखनीय है कि पहले इनसब चीजों के लिए लोगों को तहसील या आरई दफ्तरों में अनेकों बार चक्कर लगाने पडते थे,अब राजस्व रथ के माध्यम से सरकार उनके दरवाजे पर पहुंच गयी ,जरूरी मदद देने के लिए ः
ओडिशा सरकार का आदर्श कदम, सराहनीय कम,जितनी तारीफ की जाये कम है.
भद्रक से आशीष डिडवानिया की रिपोर्ट