कटक कोरोना समाचार, शहर में कम,गांवों में ज्यादा केस

कटक,शहर में धीरेधीरे कोरोना ग्राफ नीचे की ओर जारहा है.लेकिन अफसोस कटक जिले के ग्रामांचलों में कोरोना ग्राफ शहर की तुलना में अभी भी उपर है.

आठगढ, नरसिंहपुर, टांगी अभी भी कोरोना होटस्पोट बने हुए हैं.कल कटक से 967 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.शहर में 257 कोरोना पोजिटिव पायेगये और ग्रांमांचलों में 442 कोरोना संक्रमित पायेगये हैं.

कटक की एससीबी मेडिकल से कोरोना महामारी से 50 शिशु रोगी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.कमाल की बात यह है कि एक 9 दिन का शिशु भी कोरोना महामारी से स्वस्थ होकर घर लौट चुका है.