ओडिशा आगामी मानसून समाचार, 10 को मानसून शुभागमन

भुवनेश्वर, आगामी 10 जून से मानसून का ओडिशा में शुभागमन होगा.इसी दिन राज्य में मानसून सक्रिय होगी ,फलस्वरूप अच्छी खासी बरसात होगी.
राज्य के मौसम विभाग का कहना है कि इससाल केरल में मानसून 2 दिन विलंब से आया ,इसके बावजूद ओडिशा में समय पर अर्थात 10 तारीख से बरसात आरही है.11 तारीख को लघुचाप है ,इसके प्रभाव से 9 तारीख से बरसात शुरु होने का आकलन किया जारहा है.