ओडिशा मौसम समाचार, आज और कल 2 दिन तेज धूप

भुवनेश्वर, पूरे ओडिशा में आज और कल 2 दिन तेज धूप रहेगी.7 तारीख के दिन पश्चिम ओडिशा के अधिकांश जिलों में कालबैशाखी जनित बरसात की संभावना है.8 तारीख को तटीय ओडिशा में तेज बारिश कालबैशाखी के कारण होगी.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
36•8 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 37•4 डिग्री और संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 38 डिग्री.