श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार, श्रीमंदिर के लिए पंचवर्षीय योजना ,पार्श्व देव देवी मंदिरों की मरम्मत होगी

पुरी ,आगामी रथयात्रा समय पर जब भगवान माउसी माँ के घर जाते हैं ,उस समय श्रीमंदिर के अंदर के भाग में अर्थात गर्भगृह में
मरम्मत का कार्य मंदिर परिसर में
भारत सरकार की संस्था एएसआई करेगी.

इसके अलावा श्रीमंदिर की उचित देखरेख तथा जरूरी मरम्मत का कार्य भी भारत सरकार की संस्था
एएसआई करती रहेगी लगातार. इसी विषय को लेकर ओनलाइन बैठक श्रीमंदिर प्रशासन और एएसआई के बीच संपन्न होगयी है.उसी के अनुरूप आगामी 5 साल के लिए पंचवर्षीय योजना के तहत मंदिर मरम्मत तथा उन्नति के कार्य किये जायेंगे.

You may have missed