श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार, पुरीधाम में पहुंची रथों की रस्सी

पुरी,आजकल श्रीजगन्नाथ पुरी में रथनिर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है.महाराणा और भोई सेवक दिनरात रथनिर्माण कार्य में लगे हुए हैं.आज पुरी में पूजन के साथ रथों के पहियों को खडा करने का कार्य संपन्न होगया है.

ऐसे में महाप्रभु के रथ संचालन हेतु रस्सी भी पहुंच गयी है पुरी में.इन रस्सियों को श्रीजगन्नाथ मंदिर संचालन समिति के कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है.

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त रस्सियाँ पुरी के पास एक गांव से मंगायी जाती है.गांव का नाम है वीरप्रतापपुर .यहाँ राज्य समवाय निगम ने इन रस्सियों का निर्माण किया है.

एक महीने समय में कोविदकाल में सारे नियमों को पालन करते हुए 14 कारीगरों द्वारा रस्सियों का निर्माण किया गया है.एक ट्रक के माध्यम से 14 रथ की रस्सियां और 6 कर्डन की रस्सियां पुरी स्थित श्रीमंदिर कार्यालय में पहुंचायी गयी है.

You may have missed