ओडिशा के पूर्व मंत्री विजयश्री राउतराय का निधन

भुवनेश्वर, ओडिशा के पूर्व मंत्री विजयश्री राउतराय का आज भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में चिकित्साधीन हालात में निधन होगया है.वे67 वर्ष के थे.

वे ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नीलमणि राउतराय के सुपुत्र थे.विजयश्री बासुदेवपुर विधानसभा सीट से 6 बार विधायक के रुप में चुने गये थे.वे नवीन सरकार में राजस्व, स्वास्थ्य आदि अनेक विभागों के मंत्री भी रहे हुए हैं.

गौरतलब है कि विजयश्री राउतराय कुछ वर्षों तक कटक के रेवेंशॉ कालेज में भूगोल के अध्यापक भी रहे हुए हैं,1970 के दशक में.

उनके निधन पर ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ,ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा अनेक नेता, सामाजिक कर्मियों ने गहरा शोक ब्यक्त किया है.

You may have missed