मारवाड़ी युवामंच कटक शाखा ने किया सेवा कार्य

कटक,आज सुबह 10 बजे मारवाड़ी युवामंच कटक शाखा की ओर से स्थानीय बिजु पटनायक चौक स्थित दया आश्रम में आश्रम वाशिंदों के लिए,50 लोगों हेतु ब्रेड,बिस्किट, केला, आम एवं मास्क प्रदान किया गया.
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाखा सचिव किशोर आचार्य, सभापति सचिन उदयपुरिया की भूमिका सराहनीय रही.गौरतलब है कि उपरोक्त कार्यक्रम युवामंच के कार्यकर्ता महेंद्र अग्रवाल तथा उनकी धर्मपत्नी अनिता के 25 वीं शादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया. मायुमं जनसंपर्क अधिकारी श्याम गोयनका से उपरोक्त खबर प्राप्त हुई है.