2 डीजी दवा के लिए DRDO ने जारी की गाइड लाइन

नई दिल्ली : 2 डीजी दवा मई में DRDO द्वारा विकसित की गई थी। इससे मरीजो को ऑक्सीजन की निर्भरता भी कम होगी और मरीज जल्दी ठीक भी होगा। DCGI ने मई के शुरुआत में ही कोरोना मरीजो के माइल्ड ओर गंभीर रूप से इमरजेंसी वाले स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी थी ।
रक्षा मंत्री और डॉक्टर हर्ष वर्धन ने 17 मई को इसकी पहली खेप जारी की थी, अब इस्की गाइडलाइंस भी जारी हो गयी है ।
मंगलवार को DRDO ने ट्वीट कर कुछ मरीजो के लिए दिशा निर्देश जारी किये है जिसमे बताया गया है की साधारण ओर आपातकालीन स्थिति में (2 डीओक्सि -डी ग्लूकोस ) ज्यादा से ज्यादा 10 दिनों के लिए दे । उन्होंने कहा कि जो लोग लिवर की गंभीर समस्या, किडनी की समस्या , कंट्रोल के बाहर डायबिटीज के मरीज, सेवियर रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम , जिनको कोरोना भी हो गया है इन सब मरीजो के लिए अब तक 2 डीजी दवा की स्टडी नही की गई है । इसके अलावा drdo के मुताबिक प्रेग्नेंट महिलाओं और 18 साल से कम उम्र के बच्चो को ये दवा नही दी जा सकती है ।
ज्योति अग्रवाल
You must be logged in to post a comment.