श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार, बिना भक्तों के महाप्रभु की स्नानयात्रा ,जारी होगी नियमावली

पुरी,पिछली साल की तरह इससाल भी श्रीजगन्नाथ पुरी में तीनों ठाकुरजी की स्नानयात्रा बिना भक्तों के ही होगी.इससाल जून 24 को महाप्रभु की स्नानयात्रा का दिन है.
इसके पश्चात प्रभु की अणसर नीति,नवयौवन दर्शन है.जुलाई 12 तारीख को विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा है.इसके लिए प्रशासनिक कदम उठाये जारहे हैं.मंदिर प्रशासन की तरफ से इनसब विषयों को लेकर फाइनल निर्णय लिया जायेगा जल्द,तत्पश्चात मार्गदर्शिका जारी होगी.