ओडिशा मौसम समाचार, कालबैशाखी बावजूद गर्म,हुमस नहीं कमेगी

भुवनेश्वर, अगले 2-3 दिन राज्य के अनेक भागों में कालबैशाखी जनित बरसात जारी रहेगी.लेकिन इससे भयंकर गर्मी या हुमस से कोई छूटकारा नहीं मिलने वाला. तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा,ऐसा राज्य के मौसम विभाग का आकलन है.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
36•5 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 37•1 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 40•4 डिग्री.