मेष- आज विश्वसनीय लोगों की हरकतें आपको निराश करेगी. इसके चलते आपको सामाजिक तौर पर अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. ग्रहों की स्थितियां समझते हुए निर्णय लेने से पहले काफी सोच विचार कर लें. कारोबारी वर्ग को अपने पुराने निवेशकों के चलते लाभ मिल सकता है.
वृष- आज दूसरों की भ्रामक बातों से बचें और मनोबल को ऊंचा रखते हुए खुद को मजबूती से प्रस्तुत करें. चीजें मनमुताबिक होती नहीं दिख रही हैं तो भी दिल न छोटा करें, फिलहाल धैर्य रखने की जरूरत है. नौकरीपेशा लोग खासतौर पर जन्मस्थान से बाहर काम कर रहे लोगों के लिए प्रगति के द्वार खुलने के आसार हैं. जो कारोबारी व्यापार में बदलाव चाहते हैं, उन्हें बड़े निवेश में जल्दबाजी से पहले पुख्ता कार्ययोजना बनानी चाहिए.
मिथुन- आज आपको मित्रता निभाने के लिए थोड़ा अतिरिक्त परिश्रम करने की जरूरत है. समर्पण से किया गया सहयोग रिश्तों को और मजबूत करेगा. ऑफिस में भी टीम वर्क में काम करें. कारोबारी वर्ग जो साझेदारी में काम कर रहे हैं, उन्हें पार्टनर के प्रति व्यवहार में और सुधार करने की जरूरत है.
कर्क– आज के दिन मन शांत और लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने के लिए खुद में कुछ बदलाव करने होंगे. विरोधी आप को उकसा कर विवाद की स्थिति का लाभ उठाने का प्रयास करें. अचानक मुनाफा कमाने के लिए कोई गलत रास्ता न चुनें. जो लोग बेकरी, पैक्ड फूड के कारोबार से जुड़े हैं उन्हें अच्छा मुनाफा होगा.
सिंह- आज के दिन धन खर्च और फैसलों में चूक की गुंजाइश न रखें. फिजूलखर्ची बढ़ी तो आने वाले वक्त में जरूरत के वक्त मुश्किल हो सकती है. नई नौकरी की तलाश है तो मौके बढ़ेंगे, शुरुआती रिजेक्शन से परेशान न हों. फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए आज थोड़ी चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता जरूरी है.
कन्या- आज के दिन ऑफर और लाभ देखकर कतई खर्च न करें. भविष्य में आर्थिक तौर पर मजबूत रहने की जरूरत पड़ने की संभावना है. घर या कार्यस्थल की छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड ऑफ रह सकता है. जरूरी काम पर फोकस बनाए रखें. कार्यस्थल पर लापरवाही से बचें.
तुला- आज के दिन लंबे समय से चला आ रहा नकारात्मक प्रभाव कम होने से मन शांत रहेगा. आर्थिक रूप से लाभ मिलने की भी संभावना है. कामकाज को लेकर बहुत एक्टिव रहने की जरूरत है. बॉस के साथ कुछ बातों पर विवाद की भी आशंका है।
वृश्चिक- आज विवादों में फंस सकते हैं ऐसे में, इसलिए वरिष्ठ या अनुभवी व्यक्ति की सलाह की अनदेखी कतई न करें. ऑफिस में स्थितियां मजबूत दिख रही हैं, लेकिन विरोधी कमजोर करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. केमिकल फैक्ट्री या केमिकल प्रोडक्ट का कारोबार करने वालों को मुनाफा होगा.
धनु- आज के दिन घरेलू मामलों में हाथ खींच कर चलने की जरूरत है. कार्यस्थल या कारोबार में अजनबी व्यक्ति पर बहुत अधिक भरोसा करने से बचें. गलत व्यक्ति की पहचान में चूक हो सकती है.
मकर- आज के दिन दूसरों की बातों में आकर कोई फैसला न करें. सभी पहलुओं पर विचार विमर्श के बाद ही निर्णय करें. आज मौका मिलने पर किसी गरीब परिवार को अनाज का दान करें. शहर से अचानक काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. लंबी यात्रा कष्टकारी हो सकती है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है.
कुंभ- आज के दिन स्वयं की क्षमताओं पर दूसरे से अधिक भरोसा सफलता की ओर तेजी से ले जाएगा. कार्यस्थल पर प्रभावी भूमिका के लिए खुद को अपडेट करते रहें. ऑफिशियल कामकाज बढ़ने से मूड ऑफ रह सकता है. ध्यान रखें कि टीम वर्क के साथ काम करना अच्छा परिणाम देगा. स्टेशनरी का कारोबार करने वाले व्यापारियों की बिक्री बढ़ेगी.
मीन- आज के दिन मानसिक योग्यता का भरपूर उपयोग करने के लिए खुद को केंद्रित करना चाहिए. नौकरी कर रहे लोगों के लिए प्रमोशन और सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को विभागीय सम्मान का संभावनाएं हैं. कारोबार से जुड़ी महिलाओं को भी बेहतर लाभ के लिए वर्तमान दौर की बारीकियों को समझते हुए कदम उठाने होंगे. बड़े निवेश के साथ स्वरोजगार बेहतर माध्यम हो सकता है.