ओडिशा कोरोना स्वस्थ अपडेट्स

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना काल की दूसरी लहर, पहली लहर जो पिछले साल आयी थी,उससे ज्यादा खतरनाक साबित होरही है.लोग कोरोना महामारी से ओडिशा में इस साल ज्यादा त्रस्त हैं.
ऐसे में हम स्वस्थ लोगों के आँकडों पर नजर डालें तो पायेंगे कि आज राज्य में 10405 कोरोना संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर अपने अपने घर को वापस गये.राज्य में अभी तक कोरोना से स्वस्थ लोगों की संख्या हुई 6,80,932.