आल्पान बनर्जी चीफ सेक्रेटरी पद से इस्तीफा दिये ,ममता ने उन्हें सलाहकार नियुक्त किया

कोलकाता, नयीदिल्ली,पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी आल्पान बनर्जी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब वे नयीदिल्ली हाजिरी लगाने नहीं जायेंगे.

उनको पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 3 महीने के लिए सलाहकार नियुक्त कर लिया है. अब वे एक सलाहकार के तौर पर 3 महीने कार्य करते रहेंगे.

गौरतलब है कि आल्पान बनर्जी पिछले सप्ताह बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संग प्रधानमंत्री मोदी की तूफान समीक्षा मीटिंग में आधे घंटे देरी से पहुंचे थे.इसलिए उनपर अनुशास्तामक कार्यवाही के तौरपर दिल्ली तबादला हाथोंहाथ कर दिया गया था,वे दिल्ली जाना नहीं चाहते थे .इसलिए उन्होंने आज रेगुलर सरकारी नौकरी से इस्तीफा देदिया. ममता ने भी तुरंत उनको पुरस्कार के तौर पर तुरंत 3 महीनों के लिए सलाहकार नियुक्त कर दिया. उल्लेखनीय है कि वे तीन महीने पहले ही सरकारी नौकरी से रिटायर्ड होगये थे,ममता ने उन्हें रिटायरमेंट पश्चात भी 6 महीने के लिए एक्सटेंशन दे रखा था.अब वे फोरमल तौरपर सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हुए, उन्हें खुश होकर ममता ने सलाहकार नियुक्त कर लिया है.

You may have missed