यूएन ने सराहा नवीन का यास मुकाबला ,उद्दोगपति बोले वंडरफुल

न्यूयॉर्क, मुंबई, भुवनेश्वर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यास तूफान का मुकाबला बडी चतुराई से,बुद्धिमानी से सफलतापूर्वक किया है,ऐसा मानना है न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्रसंघ का.

यूएन का यह भी कहना है कि नवीन पटनायक ने इसके पहले फाइलिन ,फनी का मुकाबला भी बहुत सुंदर ढंग से किया था.

प्राकृतिक आपदा का नवीन मोडल आज दुनिया के लिए आदर्श है,दुनिया को इससे सीख लेनी चाहिए. यूएन के वरिष्ठ अधिकारी मानी मिजु तोरी ने कहा कि नवीन का मोडल दुनिया में श्रेष्ठ मोडल है ,प्राकृतिक आपदा से जूझने के लिए.
नवीन टीम की एडवांस तैयारी, लोगों से संपर्क ,तारीफे काबिल है.

भारत के बडे उद्दोगपति आनंद महिंद्रा ने ओडिशा सरकार के संकल्प की प्रशंसा की है ,तूफान के मुकाबले के लिए. ठीक ऐसी ही प्रशंसा इनफोसिस के पूर्व डाइरेक्टर टि. भि.पाइ ने भी की है.

You may have missed