ओडिशा डिजेल, पेट्रोल समाचार पेट्रोल दाम हुआ 100 रुपये पार डिजेल 100 छूने को बेकरार नन्द किशोर जोशी

भुवनेश्वर, अब तो भारत वर्ष में बच्चा बच्चा भी जानगया है कि चुनाव खत्म होते ही देश में पेट्रोल, डिजेल के दामों में बेतहाशा वृद्धि होनी ही होनी है.

5 राज्यों के चुनाव नतीजे आये 2 -3 मई को ,पेट्रोल, डिजेल रेट बढने लगगये 4 मई से .उल्लेखनीय है कि हमने क्रांति ओडिशा न्यूज में 25 अप्रैल को ही छाप दिया था,हमारे गहरे अध्ययन के आधार पर कि पेट्रोल, डिजेल के दामों में बढोतरी होगी ,3-4 मई से.

हमारी की हुई पेट्रोल,डिजेल के दामों पर भविष्यवाणी 100% सच साबित हुई.4 मई से पेट्रोल, डिजेल के दामों में लगातार बढोतरी होरही है .इसी महीने में
4 तारीख पश्चात 27 दिन में 23 बार बढोतरी हुई है पेट्रोल, डिजेल के दामों में.

इससे साफसाफ सबके समझ आरहा है कि पेट्रोल, डिजेल दामों में बढोतरी मार्केट ड्रिवेन बिल्कुल भी नहीं है ,बल्कि 100% राजनीति ड्रिवेन है.इसलिए केंद्र सरकार का दावा कि पेट्रोल, डिजेल के दाम पिछले कुछ वर्षों से मार्केट ड्रिवेन हैं ,100% झूठ का पुलिंदा है ,सिवाय इसके और कुछ नहीं.

पिछले कई सालों से हमारे देश में पेट्रोल, डिजेल का यह गोरखधंधा
जोर से चल रहा है.दुःख तो इसबात का है कि भारत की राजनीतिक दल भी आजकल इसमें कुछ नहीं बोलती.

एक जमाना था आज से 10-15 साल पहले तक कि पेट्रोल, डिजेल के रेट बढते ही देश की सारी विपक्षी दल एकजुट होकर इसका घोर विरोध करते थे.संसद के दोनों सदनों में भारी शोर शराबा होता था,सडकों पर पूरे देश भर में हजारों की संख्या में विरोध में जुलूस निकलते थे.

ऐसे में विपक्षी नेताओं को बैठे बैठाये सरकार को घेरने के लिए, उसे बदनाम करने के लिए ,एक बडा हथियार मिल जाया करता था.

डिजेल रेट बढते ही बस किरायों में बढोतरी होती थी ,विपक्षियों को ऐसे में मौका मिलता था ,जनता के पक्ष में बस किराये में बढोतरी के खिलाफ आवाज उठाने का,आँदोलन करने का,जनता के पक्ष में गिरफ्तारियां देने का.

आज डिजेल, पेट्रोल में बेतहाशा, बेलगाम बढोतरी होरही है,दुःख की बात है कि विपक्षी चुपचाप अपने अपने घरों में बैठे हुए हैं दुबककर. पूछने पर सीधा बहाना कोरोना का कह देंगे.

आजकल कोरोना है ,लेकिन पिछले कई साल से तो देश में कोरोना नहीं था,कोरोना मुक्त समय में भी विपक्षियों ने कोई खास विरोध नहीं किया. आज भी चाहने पर मीडिया में स्टेटमेंट दे सकते हैं,ओथोरिटी को मेमोरेंडम दे सकते हैं ,लेकिन कुछ नहीं करेंगे,ऐसे में अगर विपक्ष चुप बैठेगी तो सरकार तो बराबर दाम बढाती रहेगी और मजबूर जनता पिसती रहेगी और महंगाई की मार झेलती रहेगी.

ओडिशा के मालकानगिरी जिले के कालीमेला में पेट्रोल 100 रुपये पार चला गया है.डिजेल 100 रुपये पार जाने को बेकरार है.

You may have missed