1. मेष- आज महत्वपूर्ण लंबित कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरों की मदद या सलाह लेने से पीछे न हटें. अनुभवहीनता या अनावश्यक देरी से नुकसान और बढ़ने की गुंजाइश है. कार्यस्थल पर आप का प्रदर्शन सम्मान दिलाएगा. विदेशी कंपनी में नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए अच्छा ऑफर आने की संभावना है.
  2. वृष- आज का दिन उन्नतिदायक और बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. समय का पूरा सदुपयोग करें और कोई भी काम पेंडिंग न रखें. शोध परक कार्यों में लगे लोगों के लिए समय अच्छा है. अधिकतम परिणाम पाने के लिए प्रयासरत रहें. कारोबारियों को व्यापार में पारदर्शिता और पार्टनर के साथ लाभांश पर स्पष्ट रुख बनाए रखना होगा. स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आ सकता है.
  3. मिथुन- आज का दिन कामकाज के लिए शुभ है. प्लानिंग किए गए काम उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ेंगे. नया काम शुरू करने से पहले अनुभव हासिल करना सार्थक होगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर मीटिंग की अगुवाई करनी पड़ सकती है. मैनेजमेंट संबंधी कारोबार करने वालों के लिए नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं.
  4. कर्क- आज के दिन समर्पण के साथ विरोधियों को दरकिनार आगे बढ़ने से ही लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे. रुके कामों को तत्परता से आगे बढ़ाएं और तय समय में पूरा करें.  कारोबार की स्थितियां खराब हैं, लेकिन जल्द ही इनमें सुधार आता दिखाई दे रहा है. वाहनों की खरीद-बिक्री का काम करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा.
  5. सिंह- आज के दिन नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन को लेकर गंभीरता से काम करें. रचनात्मक कार्यों में दिमाग लगेगा. कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियां उभर सकती हैं. संयमित रहें और किसी के साथ अभद्रता करने से बचें. लकड़ी के कारोबारियों को सजग रहना होगा.
  6. कन्या- आज मन परेशान और भ्रमित महसूस कर रहा है तो महादेव का ध्यान करें. कई दिनों से मन में चल रही परेशानियों का समाधान मिलता दिखाई दे रहा है. ऑफिस में लटके सरकारी कामकाज आसानी से पूरे होंगे. काम और व्यवहार से उच्च अधिकारी और सहकर्मी प्रसन्न रहेंगे.
  7. तुला- आज के दिन व्यवहार में संतुलन बनाए रखना होगा. गलतियों के दोहराव से बचने के लिए काम की समीक्षा और टीम की निगरानी जरूरी है. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों के लिए दिन कठिन है. व्यापारियों के कर्ज कम होंगे, लेकिन मुनाफे की स्थिति भी उत्साहजनक नहीं है.
  8. वृश्चिक- आज आलस्य आपको पीछे धकेलना का प्रयास करेगा, लेकिन खुद को धैर्यवान बनाना होगा. कुछ महत्वपूर्ण कामकाज लापरवाही की वजह से छूट सकते हैं. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ अहंकार में आकर बहस या लड़ाई न करें. कारोबारियों के लिए आज का दिन शुभ है. फुटकर कारोबारी ग्राहकों की पसंद न पसंद का ख्याल करें.
  9. धनु- आज के दिन सामाजिक रूप से योग्यता मान सम्मान बढ़ेगा. भविष्य के लिए प्लानिंग करने की जरूरत है. आने वाले समय के हिसाब से खुद को तैयार करें. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ कंपटीशन बढ़ सकता है.  ऑनलाइन बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा.
  10. मकर- आज के दिन आत्मविश्वास से भरपूर रखें. मानसिक दृढ़ता के जरिए ऑफिस के सबसे मुश्किल काम भी आसानी से पूरा हो सकेगा. व्यापार में भी लाभ के योग हैं. . मेडिकल, सर्जिकल आइटम, डेली फूड या ऑनलाइन डिलीवरी का काम करने वाले लोगों के लिए अच्छे लाभ की स्थितियां हैं.
  11. कुम्भ – आज के दिन मिनट भी व्यर्थ न जाने देने की प्रवृत्ति को अपनाएं. लक्ष्य पर फोकस करते हुए तेजी से आगे बढ़ें. विरोधियों के कुचक्र को तोड़ने में सफल रहेंगे. नौकरी के लिए अच्छे मौके दिख रहे हैं तो पूरी तरह सोच-समझकर फैसला लें. व्यापारियों के लिए आज कारोबारी कुशलता दिखाते हुए सफलता पाने का दिन है.
  12. मीन- आज के दिन शांत रहने से ही स्थितियां अनुकूल रहेगी. कार्यस्थल से घर तक गुस्से पर नियंत्रण रखें. सभी से व्यवहार समान होना चाहिए. ऑफिस में बॉस के साथ तालमेल बढ़ाए, उनकी ओर से दिया हर काम दक्षता से पूरा करें. ट्रांसपोर्ट से जुड़ा काम करने वालों के लिए समय चुनौतीपूर्ण हैं.

You may have missed