असहाय की सेवा में निष्ठा परिवार तत्पर

बरगढ़ : बरगढ़ रेलवे स्टेशन अंचल में विगत दिनों एक वृद्ध असहाय व्यक्ति को निष्ठा परिवार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था कराते हुए बरगढ़ जिला मुख्य चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया था बताया जा रहा है उक्त व्यक्ति कुष्ठ रोग से अक्रांत होने के कारण उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से निष्ठा परिवार ने उनकी देखरेख का जिम्मा लेते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया था।
निष्ठा परिवार द्वारा 15 दिनों की सेवा के उपरांत 25 मई को चिकित्साधीन अवस्था में उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है की पुलिस प्रशासन के अनुमति के बाद निष्ठा परिवार की ओर से मृत वृद्ध व्यक्ति का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ किया .अंतिम संस्कार में निष्ठा परिवार के सलाहकार विद्याधर भोई,सचिव अश्विनी त्रिपाठी, संयोजक मानस मेहेर ,आतिश दास ने प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर दाह संस्कार किया।
बरगढ से किशन अग्रवाल की रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.