BIG NEWS : 17 जून तक ओडिशा में बढा लोकडाउन सप्ताहांत शटडाउन पहले जैसे रहेगा

17 जून तक ओडिशा में बढा लोकडाउन
सप्ताहांत शटडाउन पहले जैसे रहेगा

भुवनेश्वर, आज संध्या ओडिशा चीफ सेक्रेटरी सुरेश महापात्र ने अपने संदेश में कहा कि ओडिशा में लोकडाउन को 17 जून सुबह 5 बजे तक बढा दिया गया है.सप्ताहांत शटडाउन शनिवार, रविवार पहले जैसे ही रहेंगे.

बंदिशें पहले जैसे रहेगी.बंदिशों में शादी,शवसंस्कार इत्यादि पहले जैसे ही मान्य होंगे. ट्रांसपोर्ट, बैंक,
बिजली,संचार को अनुमति पहले जैसी रहेगी.

राज्य के 3 जिले नुआपाड़ा,गजपति ,सुंदरगढ में थोडी ढील दीगयी है.यहाँ जरूरी सामान वगैरह की दुकानें सुबह 7 से दिन के 1 बजे तक खुल सकती है,लोकडाउन में.

अन्य 27 जिलों में जरूरी सामान के लिए लोकडाउन में सुबह 7 से दिन के 11 बजे तक छूट रहेगी.यहाँ अवस्था में सुधार आनेपर छूट में ढील दी जासकती है.

चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि घर में रहिये,सुरक्षित रहिये,मास्क पहनें, सोसयल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इन सबसे ही हम कोरोना को बढने से रोक सकते हैं.

You may have missed