ओडिशा मौसम समाचार : 3 दिन राज्य में कालबैशाखी वर्षा

भुवनेश्वर, आज शाम से ओडिशा के अनेक भागों में 3 दिन तक कालबैशाखी जनित बरसात होगी.लेकिन इसके चलते तापमान में कोई कमी नहीं आयेगी. उलटे अगले 2-3 दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में 2-3 डिग्री तक तापमान में बढोतरी होगी.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
35•5 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 35•9 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 39•6 डिग्री.