आईपीएल पर BCCI का बड़ा फैसला आज आया

नई दिल्ली : देश के लाखों लोगों का इंतज़ार अब खत्म हुआ ।क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है । भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है की आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में किये जायेंगे इसकी सूचना उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है ।
क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में मानसून को देखते हुए सीजन के बाकी मैच इस साल सितंबर,ओर ऑक्टोबर के महिने में होंगे।
आपको बता कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल को स्थागित कर दिया गया था लीग के सिर्फ 29 मुकाबले हो पाए थे अब बाकी के 31 मैच यूएई में होंगे ।
T-20 विस्व कप के लिए भी आज के बैठक में चर्चा हुई आईसीसी टी 20 विश्व कप के लिए भारत में मेजबानी हो उसके लिए bcci के एसजीएम ने अनुरोध किया है सूत्र के मुताबिक 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी 20 का मैच होना है ।
ज्योति अग्रवाल