ओडिशा कोरोना समाचार, संक्रमण राज्य में बढ रहा मृत्यु भी बढ रही

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना संक्रमण कमने का नाम नहीं लेरहा. उल्टा कमने की बजाय बढ ही रहा है.राज्य में लोकडाउन, शटडाउन को लागू हुए 24 दिन होगये हैं ,लेकिन कोरोना महामारी अभी तक नियंत्रित नहीं होपायी है.

तूफान के प्रभाव से जितनी रोज कोरोना टेस्टिंग होरही थी,उसमें काफी कमी महसूस की गयी.इसके बावजूद जितनी पोजिटिव संख्या पहले आरही थी,उतनी ही करीब अभी आरही है.सारे विशेषज्ञ लोगों की आकलन करीब करीब फेल होगयी है.

इसी मई महीने के अंत तक कोरोना संक्रमण में राज्य में काफी सुधार होगा, आशा आशा में ही रह गयी.राज्य के ज्यादातर जिलों में कोरोना पोजिटिव संख्या करीब 30% है.

गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण ,कोरोना अभी तक काबू में नहीं आया है,उल्टा बढा है.दैनिक संक्रमण में कटक जिला ओडिशा में शीर्ष पर है.खोर्धा जिला 2 नंबर पर आता है.लेकिन राज्य में कोरोना रोगियों की स्वस्थता 87% बढ गयी है.

You may have missed