ओडिशा मौसम समाचार, 30 मई से कालबैशाखी

भुवनेश्वर, यास तूफान आया और कुछ ओडिशा में अपनी निशानियां छोडकर चला गया. अब कालबैशाखी आने को कल से ओडिशा में तैयार खडी है.कल से ओडिशा में कालबैशाखी का दौर चलेगा कुछ दिन.
यास तूफान विदाई पश्चात ओडिशा में मौसम गर्मी और तेज धूप का होगया है.आकाश साफ है.गर्मी लेकिन लोगों को काफी सतारही है.30 मई से लगातार कुछ दिन ओडिशा में कालबैशाखी का राज चलने वाला है,रोज बरसात होने वाली है.अतएव तापमान में गिरावट आनी ही है.