1. मेष- आज के दिन आपकी समझदारी और साहस की हर जगह सराहना होगी. ऑफिस में सहकर्मियों से किसी बात पर तना-तनी की आशंका है, ध्यान रहें अनावश्यक विवाद से दूर रहें. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों का समय अच्छा चल रहा है. जो व्यापारी खाने-पीने का रोजगार शुरू करना चाहते हैं उनको कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए.
  2. वृष- आज के दिन कामकाज की पुरानी बातों को लेकर तनाव न लें. खुद को चुस्त-दुरुस्त और दिमाग को सक्रिय रखें. अपनी बात और विचारों का मोल समझें. इससे नए मौके बनेंगे. अगर आप शिक्षक हैं तो दिन आत्ममंथन का है. व्यापारियों को मेडिकल से जुड़े सामान या जनरल स्टोर चलाने वालों को अच्छा लाभ होगा.
  3. मिथुन- आज के दिन नियंत्रण से बाहर और विपरीत लग रहे हैं तो विश्वास न खोएं. जमीन या मकान की खरीद के लिए थोड़ा इंतजार करें. मार्केटिंग या फाइनेंस का काम कर रहे लोगों को टारगेट पूरे करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है. प्रदर्शन पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है. बर्तन का कारोबार कर रहे हैं तो निराश न हों, भविष्य में स्थितियां आपके अनुकूल होने वाली हैं.
  4. कर्क- आज के दिन नियमों को बदलने की जरूरत है. उन्हीं कार्यों को करें, जिन्हें पूरा करने में आप दक्ष हैं. मन व्यथित है तो हनुमानजी का ध्यान करना लाभकारी है. कार्यस्थल और नौकरी में वरिष्ठ लोगों का प्रोत्साहन मिलेगा. नौकरी में पुराना रुका प्रमोशन मिलने की संभावना है. खुदरा व्यापारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा.
  5. सिंह- आज के दिन गर्मजोशी से भरा व्यवहार कार्य और चुनौतियों को आपके अनुकूल बना देगा. कर्मक्षेत्र में नयी-नयी उपलब्धियां पाने का अवसर बनेगा. हमेशा कुछ नया सीखना चाहिए. बॉस की कही बातों को गंभीरता से लें अन्यथा क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों को उत्सुकता के साथ काम करना होगा.
  6. कन्या- आज के दिन ऊंचे मनोबल के बल पर आत्मविश्वास में कमी न आने दें, हार्ड वर्क करने में फोकस करना होगा. भाग्य से ज्यादा कर्म प्रबल है. कर्मक्षेत्र से जुड़े ज्ञान को अर्जित करना मुख्य उद्देश्य रखें. व्यापारी वर्ग को आर्थिक चोट लग सकती है पैसे का लेन देने सोच-समझ कर करें.
  7. तुला- आज के दिन मन की शांति के लिए कुल देवी-देवता की उपासना कर सकते हैं, वर्तमान में उनका आशीर्वाद अपेक्षित है. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को आज कुछ तनाव हो सकता है.  कारोबार के मामले में रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को बड़ी कामयाबी मिल सकती है, बड़े खरीदारों से संपर्क या मुलाकात के आसार हैं, इससे बड़ा लाभ होता आ रहा है.
  8. वृश्चिक- आज के दिन दूसरों के साथ तालमेल दोनों के बीच मजबूती बना सकती है. कामकाज का बोझ तनाव बढ़ाएगा. इसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए. ऑफिस में आप धैर्य एवं कठोर मेहनत के बल पर सफल होंगे. कपड़ो के व्यापारियों को लाभ की संभावना है, ऐसे में प्रसार-प्रचार को मजबूत रखें.
  9. धनु- आज के दिन आपको शांत रहने की जरूरत है. सभी से व्यवहार समान होना चाहिए. गुरु का ध्यान करें, संभव हो तो गाय की सेवा करें. इससे मानसिक शांति मिलेगी.  फिलहाल ग्रह की स्थितियां अच्छे मुनाफे का इशारा कर रही हैं.
  10. मकर- आज के दिन नकारात्मक विचारों से दूरी बनाएं और सभी के साथ सहयोग और स्नेह की भावना से काम करना चाहिए. सहकर्मियों के कामकाज में हस्तक्षेप से बचें. कारोबारी इलेक्ट्रॉनिक सामान की अच्छी बिक्री से बढ़िया मुनाफा पाएंगे.
  11. कुम्भ- आज के दिन काफी सकारात्मक महसूस करेंगे. मीटिंग के दौरान सजग रहने की जरूरत है, अन्यथा बॉस नाराज हो सकते हैं. सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो अधिकारी प्रदर्शन से खुश रहेंगे. हार्डवेयर के कारोबारियों को लाभ का बढ़िया मौका है.
  12. मीन- आज के दिन मन शांत रखना है, और मौन रहें. अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं. अधीनस्थों के कामकाज पर पैनी निगाह रखें. टारगेट पूरा करने के लिए सहकर्मियों से फोन पर संपर्क बढ़ाएं. यदि आप नया बिजनेस पार्टनरशिप में करने जा रहे हैं तो नयी भागीदार पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें.

You may have missed