दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत होगी

नई दिल्ली : आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में काफी हद तक कोविड महामारी से लोगो ने जीत पाई है, अब समय समय पर अनलॉक पर जोर दिया जायेगा । हम सबसे पहले दिहाड़ी मजदूर, फैक्ट्री, ओर बिल्डिंग्स के काम पर जोर देंगे जो कि कितने महीनों से बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं।

उनके आर्थिक गतिवीद्धियों को फिर से शुरू करने का एलान किया है। दिल्ली में 24 घंटे में 1100 मामले सामने आए हैं जो कि डेढ़ प्रतिसत है इसको देखते हुए सीएम ने कहा फैक्ट्री ओर कंस्ट्रक्शन सोमवार सुबह से खोला जा रहा है।

आपको बता दे उन्होंने कहा हम हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझावों से ही लकडाउन को खोलने में कैसे ढील देनी है उसकी चर्चा  विशेषज्ञों के साथ करके खोलेंगे बर्स्ते कोरोना फिर से अपने पैर न पसारे । गोरतलब है मंबई के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे थे अब सबसे कम मामले सामने आ रहे हैं । उन्होंने कहा ऐसे कोविड के मामलो में गिरावट रही तो 31 मई से अनलॉक कुछ हद तक हो सकता है ।

ज्योति अग्रवाल

You may have missed