ममता मोदी की तूफान समीक्षा बैठक में आधे घंटे देर से पहुंची रिपोर्ट मोदी को थमा चली गयी

मिदनापुर, कोलकाता, आज मोदी की ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के तूफान ग्रस्त एरिया के हवाई सर्वेक्षण तथा सहायता राशि की घोषणा का दिन था.

जहाँ ओडिशा में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन, बैठक ,सहायता राशि की घोषणा इत्यादि सबकुछ शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ,वहीं पश्चिम बंगाल में इसका ठीक उलट हुआ.

वहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान पीडितों की सहायता समीक्षा बैठक में बैठे रहे आधा घंटा, संग में बंगाल के गवर्नर जगदीप धनकड़ भी मौजूद थे ,लेकिन ममता बनर्जी आधे घंटे पश्चात उपरोक्त बैठक में ,बंगाल के मुख्य सचिव संग पहुंची.

बैठक में पहुंच ते ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तूफान राहत के लिए एक ज्ञापन सौंपा और बैठक से उठ कर चली गयी.

उल्लेखनीय है कि एक महीने हुए पश्चिम बंगाल में चुनाव समाप्त हुए ,लगता है कि चुनाव वाली कडवाहट अभी तक नेताओं के दिलों से गयी नहीं है.सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि ममता वहीं बैठक स्थल के आसपास कहीं थी उस समय .

You may have missed