सिएमसी ने बंद किया ओफलाइन टीकाकरण, टोकन बंटन में गडबडी

कटक,शहर की कटक महानगर निगम कटकियों के लिए ओफलाइन और ओनलाइन दोनों सिस्टम चला रखी थी ,काफी दिनों से कोविद टीकाकरण के लिए.
बडी देर से सिएमसी को समझ में आया कि ओफलाइन में टोकन बंटन में गडबडी पूरी होरही है.सिएमसी कर्मचारी ही सारे गडबड झाला के मास्टर मांइड हैं.
टोकन लेने वाले अनेक समय पर अनेक जगह टीकाकरण समय के बहुत पहले पहुंच जाते हैं तथा वहाँ अकारण हल्ला गुल्ला भी करते हैं.भीड करते हैं.अतः सिएमसी ने तय किया है कि ओफलाइन में टोकन नहीं दिये जायेंगे.अब ओनलाइन सिस्टम से होगा टीकाकरण.