‘यास’ में नुकसान 0 का फिल्ड रिपोर्ट 31 करोड़ की कलेक्टर ने रिपोर्ट रद्दी में फेंकी

जगतसिंहपुर, परसों वाले यास तूफान में समुद्र एरिया जगतसिंहपुर में कोई खास नुकसान नहीं हुआ.कोई जानमाल की नुकसान की विशेष खबर नहीं है.
फिर भी फिल्ड स्तर के ,ब्लोक स्तर के ,पंचायत स्तर के,तहसील स्तर के अनेक अनेक अनगिनत सरकारी अधिकारियों ने अपने अपने इलाके की ,नुकसान की रिपोर्ट जगतसिंहपुर कलेक्टर को सौंपी है ,31 करोड़ से ज्यादा की नुकसान की.
रिपोर्ट देखकर योग्य कलेक्टर, नीतिवान कलेक्टर समझ गये कि इस रिपोर्ट के आधार पर लूट की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इस रिपोर्ट को लेकर सरकारी महकमें में बहुत चर्चा हुई.लोग तरह तरह की बातें बनाने लगे.कलेक्टर साहब रिपोर्ट को लेकर नाराज हुए.आननफानन में दूसरी रिपोर्ट तैयार हुई ,उस रिपोर्ट में 0 लोस दिखाया गया है.
वाह कहीं तो इमानदारी आज भी बची है.