लियो क्लब बरगढ़ द्वारा टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था

बरगढ़ : लियो क्लब बरगढ़ यूथ ने बरगढ़ शहर के टीकाकरण केंद्रों में समुचित प्रबंधन हेतु नेतृत्व लिया. लियो क्लब द्वारा बरगढ़ शहर के टीकाकरण केंद्र में भीड़ को देखते हुए टोकन सिस्टम पर आधारित गाईडलाइन के तहत प्रतिक्षाकक्ष की व्यवस्था की गई . जिसमें एक कक्ष में दस लोगो को कुर्सीयों पर बैठ कर अपना नंबर आने का इंतजार करेगें साथ ही क्लब की ओर से पानी, बिस्कुट आदि की सुविधा उपलब्ध करवाया जा रहा है.

कार्यक्रम परियोजना अध्यक्षा लियो मौसमी बेहरा ने लियो सुमित, लियो संकेत की उपस्थिति में आकाश, अंकुश, स्मृति, आयुष और राशि प्रमुख ने बतौर टीम सदस्य टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था को सफल बनाने में सहयोग किया. कुछ केंद्रों पर उक्त सेवा कार्य के शुभारंभ किये जाने की जानकारी लियो आयुष गुप्ता ने देते हुए बताया कि आगामी दिनों में सभी केंद्रों में यह सुविधा लियो क्लब द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.

You may have missed