ओड़िशा कोरोना अपडेट्स : स्वास्थ्य निर्देशक ने आज क्या कहा देखे

भुवनेश्वर: राज्य में कोरोना रोग से पीड़ित लोगों की संख्या 10,000 है। साथ ही दैनिक मामलों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है ।

पॉजिटिव रेट में अचानक आई गिरावट के बाद स्वास्थ्य निर्देशक विजय माहपात्र ने कहा, ‘राज्य में कोरोना पॉजिटिव रेट में गिरावट आई है. हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ी है, राज्य में पॉजिटिव रेट पहले से ही 20 प्रतिसत था। लेकिन अब यह घटकर 18 प्रतिसत रह गई है। राज्य में 40 फीसदी आईसीयू और 50 फीसदी वेंटिलेटर भर चुके हैं। उन्होंने कहा तूफान के बाद स्थिति में सुधार हुआ तो घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा ।

दूसरी ओर, उन्होंने  लॉकडाउन बढेगा या नही उस पर कोई भी  टिप्पणी करने से इनकार कर दिया ओर कहा एक्सपर्ट की राय ली जा रही है। बाद में लॉकडाउन पर विचार विमर्श किया जायेगा ।

ज्योति अग्रवाल