बंगलादेश में पेरिस की आँच : सैंकडों हिंदुओं के घर फूँके गये ; कांग्रेस ने भाजपा सरकार से जताई नाराजगी

क्रांति ओडिशा न्यूज
बंगलादेश में पेरिस की आँच : सैंकडों हिंदुओं के घर फूँके गये ; कांग्रेस ने भाजपा सरकार से जताई नाराजगी
कोलकाता, ढाका,बंगलादेश में भी पहुंच गयी है पेरिस की गरमाहट.यहाँ के कोमिला जिले में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर साँप्रदायिक हिंसा अचानक भडक गयी.वहाँ रह रहे बहुसंख्यक लोगों ने अल्पसंख्यकों के घरों को आग के हवाले कर दिया. सैंकड़ों घर देखते देखते खाक में तब्दील होगये.
यहाँ तक की अल्पसंख्यकों के उपासना स्थल मंदिरों को भी तोड फोड किया गया. उस तरफ चारों ओर अराजकता फैली हुई है. इनसब मामले में कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की है.कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार सब कुछ जानते हुए भी मौन क्यों है ?