कन्या का नामकरण ‘यस’

राजनगर,केंद्रापाड़ा, यास तूफान आया और जख्म देकर चला गया,साथ में छोड गया कुछ यादें.
कल तूफान यस के दौरान एक कन्या संतान का यहाँ जन्म हुआ,समय की सार्थकता के अनुसार उस कन्या का नामकरण घर वालों ने किया है ‘यस’.
उल्लेखनीय है कि राजनगर एरिया कई वर्षों से तूफान ग्रस्त एरिया में गिना जाता रहा है.यास तूफान आने के 2 दिन पहले प्रशासन ने यहाँ से गर्भवती महिलाओं को शिफ्ट करना शुरु कर दिया था.
विभिन्न पंचायत स्तरीय सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को शिफ्ट किया गया था.इनमें एक महिला ने कल तूफान के समय एक कन्या संतान को जन्म दिया ,नामकरण हुआ ‘यस’.
इसके अलावा 28 गर्भवती महिलाओं में से 27 गर्भवती महिलाओं को शिफ्ट किया गया था.27 में 24 तारीख तक 12 महिलाओं ने सरकारी अस्पतालों में बच्चों को जन्म दिया.4 गर्भवती महिलाओं ने कल यानि तूफान समय बच्चों को जन्म दिया.