सिएमस ने तूफान पीडित लोगों में फूड पैकेट बाँटे

कटक,कल आये विनाशकारी तूफान में गरीब लोगों की झोंपडियां उड गयी.जो लोग कटक शहर में नदी के अंदर झोंपडियां बनाकर रह रहे हैं तथा नदी किनारे झोंपडियों में रह रहे हैं,उनका काफी नुकसान हुआ.

सरकारी रिलीफ पहुंच ने के बहुत पहले कटक मारवाड़ी समाज की रिलीफ वहाँ उन लोगों के पास पहुंच गयी.रिलीफ के फूड पैकेट में सुखे राशन की सामग्रियां थी.

इसके अलावा 1400 पैकेट भात डालमा,2200 पैकेट बिस्किट भी असहाय ,गरीब लोगों में वितरित की गयी.

सह सचिव सरत साँगानेरिया के नेतृत्व में पीडित लोगों के पास रिलीफ पहुंचायी गयी.सदस्यों में शामिल थे मनोज उदयपुरिया, अनिल कमानी,पवन सैन,राजेश सैन,दीपू मोदी,मनीष मोदी,बजरंग शर्मा, सूरज शर्मा, बाबुढी शर्मा, सुनिल शर्मा, दिलीप चौबे,अनिल बाणपुरिया, संतोष बाणपुरिया आदि.

उपरोक्त धर्मार्थ कार्यक्रम एवं कोविदकेयर सेंटर कार्यक्रम में सहयोगी रहे सुभाष गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल सी.ए.,राजेश मोदी (गप्पु),सुखदेव लाडसरिया,संतोष लाडसरिया,मनीष अग्रवाल (अजंता) इत्यादि. इन सभी दानदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किये हैं सभापति किशन कुमार मोदी,सेक्रेटरी हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालेवाला.

You may have missed