‘अग्रवंशी’ द्वारा लोगों की सेवाएं

कटक : कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है । इस विकट परिस्थिति में अनेक लोग संक्रमित होने के साथ साथ अपनी जान भी खो रहे है । ऐसी परिस्थिति में बीमारी से लड़ने में काम आने वाली कई आवश्यक वस्तुएं जैसे मास्क, ऑक्सीमीटर, स्टीमर आदि की काला बाजारी खूब जोरों से हो रही है । इस स्थिति को मध्यनजर रखते हुए अग्रवांशी द्वारा उनके सक्रिय कार्यकर्ता सुमित अग्रवाल के पिता स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल की स्मृति में अग्रवंशी ने सभी आवश्यक वस्तुओं को जीरो – प्रॉफिट मूल्य में लोगो को प्रदान करने की सेवा का प्रारंभ किया है ।
इस सेवा के कार्य से अबतक कुल 320 ऑक्सीमीटर, 161 स्टीमर और 356 N95 मास्क द्वारा लगभग 400 परिवार लाभप्रद हुए है । लगभग 4 परिवार ऐसे भी थे जो आर्थिक रूप से बेहद ही कमजोर होने के वजह से उन्हें यह सेवा निशुल्क प्रदान की गई है । कुछ वृद्ध बीमार लोगों को यह सेवा उनके घर प्रदान की गई है । इसके पश्चात आपातकालीन परिस्थिति में जरूरत मंद लोगों को यह सेवा प्रदान की जाएगी । इस कार्य में अग्रवंशी के सभी कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा ।
You must be logged in to post a comment.