‘यास’ तूफान बालेश्वर के चक्कर काट रहा, बर्बादी रच रहा

बालेश्वर, ‘यास’ तूफान बालेश्वर के इर्द गिर्द चक्कर काट रहा है.बालेश्वर के 50 किलोमीटर दायरे में यास तूफान चक्कर काट रहा है भोर समय से.
‘यास’ विनाशकारी तूफान की जमीन पर उतरने की तैयारी चल रही है,जिसे मौसम विभाग की भाषा में लैंड फोल कहते हैं.
फिलहाल यास तूफान बालेश्वर के 50 किलोमीटर पूरब,दक्षिण पूरब में केंद्रित है,अड्डा बना रखा है.भारतीय मौसम विभाग के अनुसार धरा पर उसकी उतरने की तैयारी चल रही है जोरशोर से.