आज अमेरिका में चुनाव जारी : ट्रंप-बाइडेन के बीच है मुकाबला राष्ट्रपति पद के लिए

क्रांति ओडिशा न्यूज
आज अमेरिका में चुनाव जारी : ट्रंप-बाइडेन के बीच है मुकाबला राष्ट्रपति पद के लिए
वाशिंगटन, आज विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में चुनाव होरहे हैं.यहाँ हर चौथे साल में चुनाव होते हैं.यहाँ एक संग राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, संसद के चुनाव आयोजित होते हैं.राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुख्य मुकाबला रिपब्लिकन दल के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक दल के जो बाइडेन के बीच चल रहा है.कांटे की टक्कर यहाँ भी जारी है.भारतीयों का झुकाव जो बाइडेन की तरफ ज्यादा दिख रहा है.
भारत वंशी भी अनेक लोग संसद के चुनाव के लिए खडे हैं.कुछ रिपब्लिकन से खडे हैं,कुछ डेमोक्रेटिक से खडे हैं.भारत वंशी कमला हेरिश उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक दल से खडी हैं.