‘यास ‘तूफान आया, तबाही लाया तटीय ओडिशा में मचा रहा तबाही

भुवनेश्वर, ओडिशा के 6 जिले सबसे ज्यादा यास तूफान की चपेट में आगये हैं.ये जिले हैं जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, भद्रक, बालेश्वर, जाजपुर और मयूरभंज.
इनके अलावा तटीय ओडिशा के अन्य जिले कटक,खोर्धा, पुरी ,गंजाम, ढेंकानाल ,नयागढ़ इत्यादि भी इसकी चपेट में आचुके हैं.कल सुबह से लगातार जो बारिश चल रही है,कहीं थमने का नाम ही नहीं लेरही है.
पूरा समुद्री इलाकों में हवा तेज चल रही है.बारिश भी तेज होरही है.तेज हवा के चलते जगह जगह पेड उखड गये हैं.सडकें बहुत सारी जगह टूट गयी हैं.बिजली के ,टेलिफोन के खंभे अनेक जगहों पर उखड गये हैं.
प्रशासन की तरफ से घर से बाहर न निकलने की सभी को सलाह दीगयी है.एनडिआरएफ, ओड्राफ की टीमें लोगों के बचाव के कार्यों में जुटी हुई हैं.शासन, प्रशासन हालात पर पैनी नजर बनाये हुए है.