बालेश्वर में कल दोपहर टकरायेगा जमीन पर ‘यास’ तूफान

बालेश्वर, भुवनेश्वर, कल यानि बुधवार को दोपहर तक महातूफान यास बालेश्वर की सरजमीं पर उपर से उतरेगा, टकरायेगा.
बालेश्वर में आज फिलहाल तेज हवा के साथ साथ तेज बारिश भी होरही है.बालेश्वर के पास समुद्र भी अशांत है.मछुआरों को समुद्र से वापस आने की सलाह देदी गयी है.प्रशासन की तरफ से आसन्न तूफान के चलते सारी तैयारियां भी पूरी कर ली है.