किसान फहराएंगे काले झंडे

नई दिल्ली : राकेश टिकत ने आज किसानों से कहा कोई भी 26 मई को मार्च न निकाले हम जहां है वहीं से काले झंडे फेहरायेंगे । टिकत ने कहा कोरोना और सरकार के नियम को ध्यान में रखते हुए ये फैसला ले रहे हैं । उन्होंने कहा देश में कहीं भी सर्वाजनिक सभा या कोई बड़ा आंदोलन नही होगा , कोई किसान दिल्ली की ओर मार्च नही करेगा , जहां है वहीं रहे । हम करीब 6 महीने से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार कुछ नही कर रही है किसान नेता ने कहा 26 तारीख का दिन किसानों के लिए ब्लैक डे के रूप में मनाया जायेगा ।
ज्योति अग्रवाल