कटक की मारवाड़ी सामाजिक संस्थाएं कोरोना काल, यास तूफान में सेवाएं देरही

नन्द किशोर जोशी

कटक, कमजोर, असहाय, गरीब, बेसहारा ,मजबूर लोगों की सेवा करना मारवाड़ी समाज के लोगों के नस नस में रचा,बसा है.सदियों से यह सेवा की परंपरा पीढी दर पीढी चली आरही है.

हाल फिलहाल कोरोना काल में मारवाड़ी समाज की 3 महिला समितियों ने पिछले 21 दिनों से मुफ्त किचन चला रखा है .जरूरत मंदों को मुफ्त में 3 समय उनके ठिकानों पर तैयार, स्वच्छ, ताजा भोजन उपलब्ध कराया जारहा है.बहुत बडी सेवा बहनों ने अपने कंधों पर लेरखी है,इसकी जितनी भी प्रशंसा कीजाये, कम है,मेरे पास शब्दों की कमी पड रही है,सेवाकार्य की सराहना के लिये.

मारवाड़ी युवामंच कटक शाखा का पुराना लंबा सेवा का इतिहास रहा है.शासन, प्रशासन ने अनेकों अनेकों बार मारवाड़ी युवामंच कटक शाखा को बुलाकर सम्मान से नवाजा है.यहाँ तक कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर 2002 में कटक शाखा को बुलाकर सूचना भवन में सेवा के लिए राज्य में सर्वोच्च सम्मान दिया है.आज भी युवामंच की युवापीढ़ी जोश में है तथा 2 बार रक्तदान पिछले 1 महीने में कर चुकी है,सेवा के कार्यों में दिनरात जुटी हुई है.

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भी सेवा क्षेत्र में किसी से कम नहीं है.पिछली साल कोविदकाल में सुखा राशन हजारों में इन्होंने बाँटा गरीबों ,असहायों के बीच में.सेनिटाइजर भी बाँटे गये थे.इससाल भी सुखा राशन समाज के कमजोर, गरीब तबकों के बीच बँटना जारी है.सेवा भाव से इनकी निःस्वार्थ सेवा कई दिनों से जारी है.

कटक मारवाड़ी समाज ने स्थानीय जैन धर्मशाला में करीब 2 सप्ताह से कोविदकेयर सेंटर खोल रखा है.सुंदर ब्यवस्था के तहत 33 बेड पर कोरोना रोगियों की उत्तम सेवा जारी है.

आज 14 रोगी स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को वापस भी चले गये हैं.अन्य रोगियों की चिकित्सा जारी है,निःशुल्क. स्वस्थ हुए सभी लोगों ने सिएमस को धन्यवाद ज्ञापन किया है.

सिएमस की तरफ से यास तूफान पीडित गरीब लोगों में बँटने के लिए 600 फूड पैकेट तैयार किये गये हैं.ये 600 फूड पैकेट कल बँटने की संभावना है.

इसतरह पूरी मारवाड़ी समाज की सभी सेवारत संस्थाओं के सेवा कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाये ,कम है.सारी सेवा तारीफे काबिल है.इनकी सभी तरह से हौसला आफजाई होनी ही चाहिए. ये हौसला आफजाई के हकदार भी हैं.

You may have missed