कटक मारवाड़ी समाज कोविदकेयर सेंटर से लाभान्वित हुए 14 मरीज ,अन्यों की चिकित्सा जारी

कटक,कोरोना संक्रमण महामारी जनित रोग से ग्रस्त रोगियों की चिकित्सा के लिए स्थानीय जाँवलिया पट्टी में एक कोविदकेयर सेंटर खोला गया है .यह कोविदकेयर सेंटर पिछले 15 दिन से कार्यरत है,जैन धर्मशाला में.

आज 14 मरीजों को चिकित्सा देने के पश्चात कोविदकेयर सेंटर से छुट्टी मिल गयी है.सारे मरीज खुशी खुशी चिकित्सा पश्चात घर लौट गये हैं,तथा कटक मारवाड़ी समाज को उन्होंने अशेष अशेष धन्यवाद ज्ञापन किया है.

गौरतलब है कि 33 बेड वाले इस कोविदकेयर सेंटर में आज भी अनेक कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा है.रोगियों की देखरेख के लिए 3 शिफ्ट में 6 नर्स और 3 फार्मेसिस्ट दिन रात सेवारत हैं.एक्सपर्ट डोक्टर के परामर्श पर निःशुल्क दवाइयां, ओक्सिजन मरीजों को उपलब्ध करायी जारही है.गंभीर रोगियों को सिएमसी के सहयोग से आइसियू अस्पताल में भेजा जारहा है.

मरीजों की सुरक्षा हेतु 3 सिक्योरिटी गार्ड तथा 3 सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं.कोरोना लक्षणों वाले मरीजों को न्यूनतम मूल्य पर सिटि स्केन,कोरोना संबंधित ब्लड टेस्ट करवाये जारहे हैं,शहर के प्रतिष्ठित 2 डायनोग्नसटिक सेंटरों पर.इसका लाभ लेने के लिए सचिव हेमंत अग्रवाल ने सभी को अनुरोध किया है.

दूसरी तरफ सहसचिव सरत सांगानेरिया के नेतृत्व में एक दल यास तूफान से संभावित प्रभावित गरीब लोगों में वितरण के लिए खाद्द सामग्री की 600 पैकेट बनायी जारही है ,इसे जरुरतमंदों के घरों में पहुंचाने की ब्यवस्था चल रही है.खाद्दान्न सामग्री में है चावल, चूडा, चीनी, आटा, दाल,आलू,चायपत्ती, मोमबत्ती, माचिस, बिस्किट आदि.

अध्यक्ष किशन कुमार मोदी,कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार भरालेवाला ने सभी दानदाताओं, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है ,सेवा कार्यों में सहयोग के लिए. विशेष धन्यवाद है डोक्टर दामोदर केजरीवाल को अपनी निःस्वार्थ सेवा प्रदान के लिए.

You may have missed