ओडिशा टीकाकरण समाचार, 72 लाख डोज टीकाकरण हुआ

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविदकाल में टीकाकरण कार्य हररोज प्रगति पर है.हरदिन ओडिशा के अधिकांश इलाकों में टीकाकरण कार्य चल रहा है.
फिलहाल ताजा आँकडों के अनुसार पूरे राज्य में अभीतक 72 लाख डोज टीकाकरण किया जाचुका है.तूफान की आशंका के मद्देनजर जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज ,जाजपुर जिलों में आज टीकाकरण कार्य बंद किया गया है.स्वास्थ्य कर्मियों में 98 % लोगों का ओडिशा में अभीतक टीकाकरण पूरा होगया है.