दौडा चला आरहा तूफान ‘यास ‘ , पढ़िये यह रिपोर्ट

-
दौडा चला आरहा तूफान ‘यास ‘
आज से भय,26 दोपहर तांडव
बालेश्वर उतरेगा उपर से ‘यास’
भुवनेश्वर, ओडिशा में आज जिधर देखो,नजर दौडावो चर्चा एक ही है यास,यास,यास.यहाँ तक कि कोविद को भी कल से लोग थोडे भूल गये हैं.कोरोना की चर्चा, कोरोना पर से ध्यान लोगों का हटकर आनेवाला तूफान यास पर केंद्रित होगया.
बडी तेज गति से बंगाल की खाडी से ओडिशा की ओर बढरहा है यास.पहले चर्चा थी कि यास तूफान उपर से बंगाल की धरती पर उतरेगा, अब समाचार आये हैं कि ओडिशा की धरती बालेश्वर के पास यास तूफान स्थल भाग पर उतरेगा.
कल रात से लगातार तटीय ओडिशा के सभी जिलों में बारिश होरही है.आज बरसात तेज होने की संभावना है तथा बरसात का प्रकोप बढने की भी संभावना है.
26 यानि कल दोपहर तक यास तूफान ओडिशा पर तांडव रचने वाला है.