कोविड महामारी ने मानवता के हर पहलू को उजागर किया है : ए.के.पाराशर

नई दिल्ली: कोविड महामारी ने मानवता के हर पहलू को उजागर किया है एक और जहाँ कालाबाजारियों ने मानवता को तार-तार किया है वहीं दूसरी तरफ लोगों ने सेवा भाव से कार्य कर मानवता को बचाया है उक्त बातें एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स से जुड़े ए.के.पाराशर सेवानिवृत्त ज्वाइंट रजिस्ट्रार राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के वर्चुअल स्वागत व परिचय कार्यक्रम में कहीं राष्ट्रीय, प्रादेशिक, जिला कमेटी के अध्यक्षो द्वारा ए.के. पाराशर का वर्चुअली स्वागत किया।

Mr Anil Pararshar

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स केंद्रीय प्रशासनिक कार्यालय पर आयोजित वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक डॉ संजय दुबे ने कहा कि ए.के. पाराशर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना के समय से कार्य कर रहे हैं उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाई है वह सेवानिवृत्त होने के बाद भी एक कर्मवीर के रूप में कार्य करते रहे हैं उन्होंने अपने कामों के माध्यम से कई परिवर्तन करा कर लोगों को न्याय दिलाना है उनके एडीएचआर के संरक्षक मंडल में जुड़ने से बहुत तेजी से कार्य होंगे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली से सेवानिवृत्त ज्वाइंट रजिस्ट्रार ए.के.पाराशर ने कहा कि हम सभी को मिलकर न्याय की अवधारणा को सिद्ध करना है और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम आम आदमी को न्याय दिलाने के साथ-साथ कोविड काल में अपनी जिम्मेदार सामाजिक भूमिका से समाज को सकारात्मक संदेश और दिशा दें ऐसी विपत्तियों से लड़कर ही हम मजबूत हुए हैं और होंगे एडीएचआर के माध्यम से जमीनी स्तर पर मानव अधिकारों की चर्चा,विशेषता और जागरूकता का कार्य करेंगे जहां मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं पूरे तन मन धन से एडीएचआर परिवार के साथ खड़ा रहूंगा।

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ सरोज व्यास ने कहा कि हमें अपनी आयुर्वेदिक दवाओं की महत्ता को जन-जन को समझाना है और इसके फायदे लोगों को बता कर जन-जन को लाभ पहुंचाना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एडीएचआर अपने कार्यों में तेजी लाकर लोगों में न्याय के प्रति विश्वास पैदा करने का कार्य करेगा अनुभवी संरक्षक मंडलों की देखरेख में बहुत ही सुगमता से होगें। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय व राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल ने कहा कि ए.के. पाराशर जी के एडीएचआर में संरक्षक बनने से मानव अधिकार के क्षेत्र में काफी तेजी से कार्य होंगे और उनके जीवन के अनुभव का लाभ आम जनता तक पहुंचा कर उनको मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे।

वर्चुअल स्वागत कार्यक्रम मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास जैन,राष्ट्रीय संगठन सचिव डा.आर.के.उपाध्याय, राष्ट्रीय मीडिया सचिव सत्यनारायण वार्ष्णेय, राष्ट्रीय कल्याण सचिव तनिष्क माहेश्वरी, राष्ट्रीय कार्यक्रम सचिव हिमांशु बिडला, मध्यप्रदेश अध्यक्ष अतुल भारद्धाज, नीतु त्रिपाठी, जितेंद्र चोरसिया, वासदेव गुलानी, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिल्पा नाहर, हरदीप कौर,गोवा प्रदेश अध्यक्ष नीरू अग्निहोत्री, हरियाणा मनोज गुप्ता, अलीगढ़ आशीष गोयल, एटा रंजीत वार्ष्णेय, कासगंज निर्मल सक्सेना, के.सी.वार्ष्णेय, हाथरस सौरभ सिंघल, मुकेश गोयल, नवीन गुप्ता, इन्द्रेश कुमार, मदन गोपाल वार्ष्णेय, आदि लोग उपस्थित रहे।

You may have missed