कोरोना : आज से ओडिशा में घर घर सर्वे

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए घर घर में फिल्ड सर्वे कराने का फैसला किया है.इसके तहत आज से यह घर घर सर्वे आरंभ होगया है.

आगामी अगस्त 23 तक यह घरघर घूमकर सर्वे कार्यक्रम चलेगा. अगले तीन माह तक यह कार्यक्रम चलेगा. इसमें आशा दीदी तथा एएनएम वर्कर लोग घरघर घूमकर सर्वे करेंगे. कोविद महामारी के लक्षण तथा अन्य असाध्य रोग के बारे में पूछताछ कर तथ्य संग्रह करेंगे.

उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विगत 17 तारीख को घोषणा की थी.इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए गाइडलाइंस जारी की है.

You may have missed