भयंकर रुप लेरहा तूफान ‘यास’ तटीय ओडिशा को खतरा

  • भयंकर रुप लेरहा तूफान ‘यास’
    तटीय ओडिशा को खतरा
    हवा गति 185 कि.मि.पार संभावना

भुवनेश्वर, आरहा है बडी तेज गति से तूफान ‘यास’.24 तारीख को तूफानी शक्ल में होगा ‘यास’24 दोपहर से ओडिशा वासी यास के प्रभाव से परिचित होंगे.

यास की तेज गति रहेगी प्रति घंटे 185 किलोमीटर की.तटीय ओडिशा को बडा भारी खतरा है.तटीय 8 जिलों में तेज बारिश होगी.ऐसे में इन 8 जिलों को हाइअलर्ट की घोषणा कर दीगयी है.

तूफान मुकाबले के लिए सरकारी तैयारी के मद्देनजर बचाव ,उद्धारकारी दल के 3 हजार जवानों को प्रभावित होने वाली जगहों पर भेज दिया गया है.

ओडिशा वासियों को आतंकित नहीं होने की सलाह दी है ,मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने.नवीन ने आदेश दिया है कि कच्चे घर वालों को सभी को तूफान आश्रय स्थल पर लेजाओ.
ओक्सिजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है.
यास बंगाल की तरफ जाने की संभावना है.

You may have missed